वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की आक्रमकता को पूरी दुनिया जानती है। इस टूर्नामेंट में भी वह जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। गेल का खेलने का अंदाज पहले से बदला है, वह अब असानी से अपना विकेट किसी को नहीं दे रहे हैं। एक धीमी शुरुआत के बाद वह अपने रंग में लौटकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गेल ने 87 रन की शानदार पारी खेली थी।
कार्लोस ब्रेथवेट को भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में हल्के में नहीं लेगी, क्योंकि उनकी शतकीय पारी इस विश्व कप की कुछ शानदार पारियों में से एक है। ब्रेथवेट ने न्यूजीलैंड के खेमे में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खलबली मचा दी थी। ब्रेथवेट एक ऐसे बल्लेबाज हैं,जो अपने लंबे हिट्स से किसी भी टीम से मैच को वेस्टइंडीज के पाले में कर सकते हैं और बीच के ओवरों में वह गेंदबाजी में भी टीम की मदद करते हैं।
शिमरोन हेटमेयर कैरेबियन टीम के मध्यक्रम की मजबूती हैं। वह बीच के ओवरों में भी तेजी से रन बनाने मे माहिर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हेटमेयर ने शानदार 54 रन की पारी खेली थी। उन्होंने गेल के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 122 रन की जबरदस्त शतकीय साझेदारी की थी।
क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करने वाल शाई होप एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम को संकट की स्थिति से उबारने में माहिर हैं, वह विकेट के चारों ओर शॉट लगाकर रन बटोरते हैं। तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन को भी बेहतर खेलने वाले होप भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
शेल्डन कॉटरेल विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बेहद ही परेशान कर रहे हैं। खासकर उनकी तेज बाउंसर पर बल्लेबाज गच्चा खा जा रहे हैं। शुरुआती ओवरों में वह बेहद ही खतरनाक साबित हो रहे हैं। न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी को कॉटरेल ने बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखा दी थी। भारतीय सलामी बल्लेबाजों को उनसे चौकन्ना रहना होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत विश्व कप में अपना छठा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर गुरुवार को खेलेगा। वेस्टइंडीज एक ऐसी टीम है, जिसका हर एक खिलाड़ी लंबे हिट्स लगाने में माहिर है। इसका एक नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में देखने को मिला। भले ही वेस्टइंडीज ने वह मैच गंवा दिया, लेकिन अब वो विश्व कप में किसी भी टीम के सेमीफाइनल के रास्ते में रोड़ा अटका सकती है। वेस्टइंडीज के ये वो पांच खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम से मैच छीनकर अपने पाले में कर सकते हैं।